
ब्रेकिंग न्यूज: घुघली के युवक ने कोटा में की आत्महत्या, पिता के बैंक कर्ज न चुकाने से परेशान था मृतक तनवीर खान, परिवार में मचा कोहराम
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली क्षेत्र के एक युवक ने कोटा में आत्महत्या कर लिया है। मटकोपा गांव निवासी मोहम्मद हुसैन का बड़ा बेटा तनवीर खान(19) ने बुधवार को आत्महत्या कर लिया। मौत की सूचना पर पूरा गांव गमगीन है। बताया जा रहा है की मृतक तनवीर खान कोटा में अपने पिता व बहन ताहिदा खान (16) के साथ रहकर नीट की तैयारी करता था। कुछ दिन से उसकी तबियत खराब थी जिसके बाद यह घटना हुई है। पिता का कहना है की कोरोना काल में बैंक से कर्ज लिया था। जिसे समय से भुगतान नहीं कर पाया इस वजह से बैंक कर्मियों का बार बार घर आना और फोन आने से बेटा काफी परेशान रहता था जिसके बाद बुधवार को दोपहर उसने पंखे से लटकर कोटा में जान दे दी।
गुरुवार दोपहर पिता ने बेटे के शव लेकर पहुंचे गांव
बुधवार को दोपहर तनवीर खान के आत्महत्या के बाद पिता कोटा से बेटे की शव को लेकर गांव पहुंचे। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। जो भी तनवीर की मौत की खबर सुना उसके बाद उसके घर पहुंचा। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल